#1 WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
अगर यह मैच शो के अंत में नहीं होता है तो WWE एक बड़ी गलती कर बैठेगी। समोआ जो के शानदार प्रोमोज से एजे स्टाइल्स और इनकी दुश्मनी काफी पर्सनल बन चुकी है। फैन्स ने कभी भी स्टाइल्स को इतना इमोशनल होते हुए नहीं देखा है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करके जो ने इस दुश्मनी को काफी अच्छा बना दिया है। यह मैच WWE फैंस को काफी पसंद आएगा। TNA में उनके मुकाबले अभी भी लोगों को याद हैं। फैंस इस मैच को WWE के अंदर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और खुशी की बात यह है कि इस रविवार (इंडिया में सोमवार) को यह मैच समय में होगा। लेखक- शीराज़ असलम अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor