WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस शो को लेकर फैंस के बीच हाइप बनी हुई है। इस इवेंट के लिए अभी तक 13 मैचों का ऐलान हो गया है। कुछ चैंपियनशिप और नॉन-टाइटल मैच देखने को मिलेंगे और ज्यादातर मैचों के लिए फैंस उत्साहित हैं।
कुछ मैच WWE ने WrestleMania 39 में बुक करके गलती की है और कंपनी अगर इन मुकाबलों को बुक नहीं करती, तो भी दिक्कत नहीं आती। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WWE ने WrestleMania 39 में बुक करके बड़ी गलती की है।
3- WWE WrestleMania 39 का मेंस शोकेस मैच
WrestleMania 39 में मेंस शोकेस टैग टीम मैच देखने को मिलेगा और इस मुकाबले को बुक करने का कारण कई फैंस की समझ के बाहर है। अल्फा अकादमी, वाइकिंग रेडर्स, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे इस मैच में नज़र आएंगे। फैंस को इस मैच में रुचि नहीं है क्योंकि बिना स्टोरीलाइन के मैच तय कर दिया गया है।
कंपनी इसके बजाय आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच को WrestleMania में बुक कर सकता था। फैंस इस मैच को शो ऑफ द शोज़ में देखना ज्यादा पसंद करते। WWE ने इस मैच को SmackDown के अगले एपिसोड के लिए बुक किया है। WWE ने जरूर गलती कर दी क्योंकि मेंस टैग टीम मैच शायद उतना प्रभावित नहीं कर पाएगा।
2- बियांका ब्लेयर vs ओस्का (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जब मैच बुक हुआ था, तो सभी उत्साहित थे। ओस्का अपने नए कैरेक्टर को लेकर आई थीं और ब्लेयर के लिए वो बड़े खतरे के रूप में नज़र आ रही थीं। हालांकि, बिल्डअप में कंपनी ने गलती कर दी।
स्टोरीलाइन पर उतना ध्यान नहीं दिया गया और उन्हें पर्याप्त टीवी टाइम भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में फैंस की रुचि इस मैच में उतनी नहीं है। दूसरी ओर रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच को लेकर हाइप बनी हुई है। साफ तौर पर पता चल रहा है कि WWE ने अपने एक ही विमेंस टाइटल मैच पर फोकस किया है। इसी कारण लगता है कि ओस्का और ब्लेयर के बीच मैच बुक करके कंपनी ने गलती की है।
- विमेंस शोकेस मैच
मेल सुपरस्टार्स की तरह विमेंस रेसलर्स का भी शोकेस टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए शो में सबसे कम हाइप बनी हुई है। मैच में रोंडा राउजी के अलावा उनके स्तर का बड़ा सुपरस्टार नहीं है। साथ ही इस मैच को बुक करने का कारण भी समझ नहीं आ रहा है क्योंकि मैच के विजेता को इससे क्या फायदा होगा, यह नहीं बताया गया है।
ऐसे में फैंस का उत्साह मैच को लेकर कम है। WWE ने कुछ सालों पहले विमेंस बैटल रॉयल मैच WrestleMania में बुक करना शुरू किया था। यह अच्छी चीज़ थी क्योंकि इससे रोस्टर में मौजूद सभी विमेंस रेसलर्स को लड़ने का चांस मिलता था। साथ ही विजेता को ट्रॉफी मिलती थी और उनका सम्मान होता था। इस विमेंस शोकेस टैग टीम मैच को बुक करना कंपनी की एक गलती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।