Mistakes to Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। बैड ब्लड (Bad Blood 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए इस शो द्वारा बिल्डअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने एपिसोड के लिए तगड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसके अलावा WWE हर तरीके से SmackDown को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी लेकिन उन्हें इसी बीच कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown के अगले एपिसोड में WWE को नहीं करनी चाहिए।
3- WWE SmackDown में बेली और नेओमी का मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म होना
WWE SmackDown के एपिसोड में बेली और नेओमी के बीच एक महत्वपूर्ण मैच होने वाला है। दोनों का सामना WWE विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए होने वाला है। इस मैच में काफी बवाल मचने की उम्मीद है। हालांकि, इस मुकाबले का नाया जैक्स या टिफनी स्ट्रैटन के दखल के चलते अंत नहीं होना चाहिए। यह एक गलत फैसला साबित हो सकता है।
पिछले हफ्ते नाया जैक्स को बेली और नेओमी दोनों ने पिन करके जीत दर्ज की थी। इसी वजह से किसी एक को भी WWE विमेंस टाइटल का कंटेंडर नहीं बनाया गया। इस मैच का अंत फैंस को अजीब लगा था। ऐसे में अगर SmackDown के एपिसोड में नाया जैक्स या टिफनी स्ट्रैटन दखल देकर मैच का DQ या नो कॉन्टेस्ट से अंत करती हैं, तो यह खराब चीज़ होगी। एक बार फिर नाया को उनकी चैलेंजर नहीं मिल पाएगी। अगर ऐसा हुआ, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा।
2- WWE SmackDown में एंड्राडे का जीतना गलत फैसला होगा
एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच काफी महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। इसी बीच उनके अब तक 5 मैच हुए हैं। इसमें से तीन एंड्राडे और दो कार्मेलो ने जीते हैं। अब SmackDown के अगले एपिसोड में दोनों के बीच स्टोरीलाइन का छठा मैच होने जा रहा है। इस मैच में कार्मेलो हेज को खुद को साबित करने की सख्त जरूरत है।
एंड्राडे के पास बढ़त है और अगर वो SmackDown में भी जीत गए, तो फिर 4-2 की बढ़त उनके पास आ जाएगी। ऐसा करने पर कार्मेलो का कद गिरेगा और स्टोरीलाइन भी तुरंत खत्म हो जाएगी। ऐसे में WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए। ब्लू ब्रांड के अगले शो में कार्मेलो को किसी तरह से एंड्राडे को हराना और स्कोर 3-3 से बराबर करना चाहिए। यह चीज़ फैंस को खूब पसंद आएगी।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का नज़र नहीं आना और कोडी रोड्स का ब्लडलाइन के खिलाफ अकेले पड़ जाना
WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए रोमन रेंस को एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर कोडी रोड्स और ब्लडलाइन इस शो का हिस्सा बनेंगे। Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच को बिल्ड करने की पूरी कोशिश WWE करने वाला है। इसी बीच उन्हें रोमन रेंस को लेकर बड़ी गलती करने से बचना होगा। रोमन और कोडी के बीच मनमुटाव खत्म नहीं हुआ है।
SmackDown के एपिसोड में अगर रोमन उपलब्ध नहीं होते हैं और कोडी रोड्स, ब्लडलाइन के खिलाफ ब्रॉल में अकेले पड़ जाते हैं, तो यह एकदम खराब चीज़ होगी। इससे रोड्स को लगेगा कि रेंस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और टैग टीम मैच के बिल्ड को लेकर फैंस भी खुश नहीं होंगे। ऐसे में WWE को रोमन की गैरमौजूदगी में रोड्स को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए। बेहतर फैसला यही होगा कि WWE द्वारा किसी तरह का ब्रॉल बुक नहीं किया जाए या फिर रोमन को शो का हिस्सा बनाया जाए।