Clash of Champions पीपीवी के शानदार समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर एक नज़र डालें। Clash of Champions में फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। इन मुकाबलों के नतीजे भले ही ज्यादा चौंकाने वाले न रहे हो लेकिन फैंस को शो को काफी पसंद किया।ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 सितंबर, 2020WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस ने जहां जे उसो को हराकर यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया तो वहीं ड्रू मैकइंटायर ने एक बार फिर रैंडी ऑर्टन को पीपीवी में मात दी। रैंडी बनाम ड्रू के मुकाबले में 4 दिग्गज सुपरस्टार्स ने दखल भी दिया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। View this post on Instagram For all the pain @randyorton caused these Legends ... they got him back. #WWEClash A post shared by WWE (@wwe) on Sep 27, 2020 at 8:49pm PDTइसके अलावा शो में बॉबी लैश्ले ने अपने टाइटल का बचाव किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE ने इस शो की जबरदस्त बुकिंग की थी लेकिन यह कहना गलत होगा कि WWE इस शो में कोई गलती नहीं की। WWE ने शो के दौरान कई गलत फैसले लिए जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 गलतियों पर जो WWE ने Clash of Champions 2020 में की।3. द रेट्रीब्यूशन का Clash of Champions से गायब रहना View this post on Instagram T-BAR made #RETRIBUTION's purpose clear on #WWERaw A post shared by WWE (@wwe) on Sep 26, 2020 at 2:00pm PDTपहले समरस्लैम फिर पेबैक और अब Clash of Champions से द रेट्रीब्यूशन का गायब रहना काफी निराश करने वाली बात है। WWE हर हफ्ते उन्हें गो-होम-शो में शामिल करती है लेकिन जब फैंस उन्हें पीपीवी में देखने को उम्मीद करती है कंपनी उन्हें निराश कर देती है।हर हफ्ते जो द रेट्रीब्यूशन को लेकर हाइप बनाती है वह उनके पीपीवी में न आने से खत्म हो जाती है। लगताार तीन पीपीवी में उनको शामिल न करना फैंस को काफी निराश करता है। हमारे ख्याल से WWE को इसपर विचार करने की सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें: Clash of Champions के पहले मुकाबले में हथकड़ी की बदौलत WWE को मिला नया चैंपियन