#) Raw में द रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल
द रेट्रीब्यूशन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार Raw और SmackDown में तबाही मचा रहे हैं और इस बीच वो कई सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक भी कर चुके हैं। हालांकि उनकी बुकिंग जिस तरह से की जा रही है वो काफी समझ से परे हैं। पहले उम्मीद थी कि वो समरस्लैम या फिर पेबैक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
इस हफ्ते Raw के एपिसोड में रेट्रीब्यूशन ने एंड्राडे और एंजल गार्जा vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मैच में दखल देते हुए अटैक किया। इसके बाद वो बैकस्टेज भी नजर आए, लेकिन मेन इवेंट में होने वाले मैच से वो दूर रहे और लॉकर रूम एरिया में भी उन्होंने ज्यादा तबाही नहीं मचाई।
इसी वजह से काफी हैरानी होती है कि WWE आखिरकार द रेट्रीब्यूशन के जरिए बताना क्या चाहता है। अगर कंपनी चाहती है कि फैंस इस मिस्ट्री फैक्शन को गंभीरता से लें, तो उन्हें और मजबूती से उनका इस्तेमाल करना होगा।