Mistakes WWE Done With Bloodline: WWE Bad Blood में जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी के साथ ही ब्लडलाइन की कहानी में नया मोड़ आ चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) को जिमी के आने से सपोर्ट जरूर मिला है। ऐसा लग रहा है कि रोमन की सोलो सिकोआ के फैक्शन के खिलाफ लड़ाई आने वाले समय में और भी खतरनाक हो सकती है। देखा जाए तो ब्लडलाइन की कहानी रोमांच बना हुआ है लेकिन स्टोरीलाइन को लेकर कंपनी ने कुछ गलत फैसले लिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE हाल ही में ब्लडलाइन की कहानी में कर चुकी है।
3- जिमी उसो को WWE में इन-रिंग रिटर्न पर ही हार दे देना
जिमी उसो ने WWE Bad Blood में वापसी की थी। इसके बाद उन्हें SmackDown के आखिरी एपिसोड में इन-रिंग रिटर्न मैच में अपने छोटे भाई सोलो सिकोआ का सामना करना था। सोलो ने ब्लडलाइन की मदद लेकर मुकाबले में जिमी को चीटिंग के जरिए हराया था।
देखा जाए तो उसो को इन-रिंग रिटर्न पर ही हार देना सही नहीं था। Bad Blood में पिन होने के बाद सिकोआ हारना डिजर्व नहीं करते थे। हालांकि, कंपनी के पास जिमी उसो का टामा टोंगा या टांगा लोआ के खिलाफ मैच बुक करके उन्हें इन-रिंग रिटर्न पर जीत देने का ऑप्शन था।
2- द रॉक की WWE में वापसी का अभी तक मतलब पता नहीं चल पाया है
द रॉक ने WWE Bad Blood में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने रैंप पर खड़े होकर रिंग में मौजूद रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो के साथ स्टेयरडाउन करके इशारे से उन्हें धमकी दी थी। उम्मीद थी कि रॉक पिछले हफ्ते SmackDown में नज़र आकर अपने अगले कदम का खुलासा करेंगे।
हालांकि, फाइनल बॉस ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में नज़र ही नहीं आए। यही कारण है कि सवाल खड़े होने लगे हैं कि दिग्गज की Bad Blood में वापसी का मतलब क्या था। अब यह देखना रोचक होगा कि द रॉक WWE में कब नज़र आते हैं और वो अगले महीने होने वाले संभावित WarGames मैच का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
1- WWE में रोमन रेंस को कमजोर दिखाना
WWE Bad Blood में रोमन रेंस के टैग टीम पार्टनर कोडी रोड्स थे। इसके बावजूद रोमन को सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराने के लिए जिमी उसो की मदद लेनी पड़ी थी। वहीं, रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो की हार के बाद उन्हें ब्लडलाइन से बचाने की कोशिश की।
हालांकि, असली ट्राइबल चीफ ब्रॉल के दौरान ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सोलो सिकोआ के ग्रुप ने उनकी हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि जे उसो की SmackDown में वापसी का रास्ता साफ करने के लिए रोमन रेंस को ब्लडलाइन के खिलाफ कमजोर दिखाया जा रहा है। हालांकि, इससे रोमन को काफी नुकसान हो सकता है और जे की अलग कहानी के जरिए ब्लडलाइन में एंट्री करानी चाहिए थी।