#) WWE Survivor Series के लिए टीम Raw में एलेक्सा ब्लिस को नहीं चुनना
इस हफ्ते WWE ने इस बात का ऐलान किया कि मैंडी रोज और डैना ब्रुक चोटिल होने के कारण सर्वाइवर सीरीज में टीम Raw का हिस्सा नहीं बन सकती हैं। इसके बाद एडम पीयर्स ने अनाउंस किया कि रोज और ब्रुक की जगह टीम Raw में उनकी जगह लेसी इवांस और पेयटन रॉयस लेंगीं।
हालांकि WWE के पास दो मुख्य मेंबर्स के चोटिल होने के बाद सुनहरा मौका था कि वो इस मैच में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को जोड़ सकती थी। WWE ने इस मौके को गंवा दिया और इससे Raw की टीम ही कमजोर नजर आ रही। एलेक्सा ब्लिस के रहने से रॉ की टीम को मजबूती मिलती और अगर वो अपनी टीम को जीत दिलाती, तो उनके किरदार को भी मजबूती मिलती।
Edited by मयंक मेहता