#) WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का Raw में नजर नहीं आना
पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर नजर आए थे और उन्होंने रोमन रेंस को धमकी देते हुए उनकी बेइज्जती भी की थी। इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि Raw में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का दखल देखने को मिल सकता है। हालांकि इस हफ्ते Raw में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप को देखते हुए स्मैकडाउन का एक भी सुपरस्टार रॉ में नजर नहीं आया, जिससे पीपीवी को प्रमोट किया जाए। कोरोना के कारण यह बात समझ में आ सकती है कि इतने सारे सुपरस्टार्स एक साथ नहीं आ सकते। हालांकि WWE किसी भी मैच को बिल्ड करने के लिए दूसरे रोस्टर में सुपरस्टार को भेज सकती थी। इससे फैंस में भी पीपीवी को लेकर दिलचस्पी बढ़ती, लेकिन WWE ने यह मौका गंवा दिया।
Edited by मयंक मेहता