WrestleMania 39: WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 धीरे-धीरे काफी नजदीक आ चुका है। बता दें, अब इस इवेंट से पहले WWE को केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। देखा जाए तो WrestleMania 39 में होने जा रहे अधिकतर मैचों के बिल्ड-अप काफी शानदार रहे हैं।
यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है। हालांकि, अगर WWE इस साल WrestleMania में कुछ गलतियां कर देती हैं तो यह शो देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को WrestleMania 39 इवेंट में नहीं करनी चाहिए।
3- WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच का काफी छोटा होना
WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस के खिलाफ मैच लड़ना है। इस मैच के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, ब्रॉक लैसनर और ओमोस के मूव्स लिमिटेड हैं इसलिए संभव है कि WWE इस मैच को काफी छोटा रखने की कोशिश कर सकती है।
हालांकि, अगर ऐसा होता है तो फैंस इस मैच का सही तरह से आनंद उठा नहीं पाएंगे। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर vs ओमोस का यह मैच 5 मिनट से ज्यादा लंबा होना चाहिए। यही नहीं, ब्रॉक लैसनर को इस मैच में हार के लिए भी बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए और हार होने पर बीस्ट के कैरेक्टर को बहुत बड़ा नुकसान होगा।
2- WWE WrestleMania 39 में डीमन फिन बैलर को हार के लिए बुक करना
फिन बैलर WrestleMania 39 में डीमन के रूप में Hell in a Cell मैच में ऐज का सामना करने जा रहे हैं। बता दें, डीमन फिन बैलर करीब डेढ़ साल बाद WWE में मैच लड़ने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था और डीमन यह मैच हार गए थे।
डीमन फिन बैलर एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं और उन्हें लगातार मैचों में हार देना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि WWE को WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ Hell in a Cell मैच में डीमन को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए। हालांकि, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE ऐसा करेगी या नहीं।
1- WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के मैच का अजीब अंत होना
WrestleMania 39 के दूसरे दिन मेन इवेंट में रोमन रेंस को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। इस मैच में रोमन और कोडी दोनों ही सुपरस्टार्स के जीत की बराबर संभावना बनी हुई है। बता दें, WWE में ट्राइबल चीफ के रूप में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस के कुछ ऐसे मैच देखने को मिले हैं जिनका अजीब तरीके से अंत किया गया था।
रोमन रेंस vs कोडी रोड्स का मैच इस साल WrestleMania का अंत करने वाला है। देखा जाए तो ये दोनों ही बहुत बड़े सुपरस्टार हैं इसलिए WWE इस मैच में हारने वाले सुपरस्टार को प्रोटेक्ट करने के लिए मुकाबले का अजीब तरीके से अंत कराने का फैसला कर सकती है। हालांकि, इस बड़े मैच का अजीब तरीके से समाप्त होना फैंस को शायद ही पसंद आएगा और इस स्थिति में WrestleMania 39 का बेहतरीन अंत नहीं हो पाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।