SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब खत्म हो चुका है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE का ध्यान इस समय अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस की बुकिंग के ऊपर है। इसी वजह से SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला।इसके अलावा सैमी जेन, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो गई है। फैंस को भी इसमें काफी मजा आ रहा है और तीनों ही सुपरस्टार्स अपने किरदार को बखूबी निभा रहे हैं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 सितंबर 2020हालांकि इतना कहने के बाद भी यह नहीं कहा जा सकता कि SmackDown बहुत ही ज्यादा शानदार था, क्योंकि WWE द्वारा ऐसी कई गलतियां की गई जोकि नहीं होती तो शो काफी बेहतर हो सकता था।इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा SmackDown में की गलतियों पर:#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए कमजोर दावेदार.@NikkiCrossWWE has done it!She will battle @itsBayleyWWE for the #SmackDown #WomensTitle at #WWEClash! pic.twitter.com/QHLK8gdSti— WWE (@WWE) September 12, 2020इस हफ्ते SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, टमिना और लेसी इवांस ने हिस्सा लिया। अंत में इस मैच को निकी क्रॉस ने जीता और अब वो क्लैश ऑफ चैंपिय़ंस पीपीवी में बेली को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 11 सितंबर 2020हालांकि WWE ने इस मैच की बुकिंग को लेकर दो बड़ी गलती की। समरस्लैम से पहले नेओमी ने बेली को सिंगल्स मैच में हराया, लेकिन अभी तक उन्हें विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ पिछले कुछ महीनों में निकी क्रॉस कई बार बेली को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुकी हैं और अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली हैं।इसी वजह से एक बार फिर निकी क्रॉस को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका देने का फैसला बिल्कुल भी समझ में नहीं आया है। WWE ने अगले पीपीवी में मैच को बुक करने को लेकर गलती कर दी।"I was using YOU!" 👀#SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/MtZtAOB5vQ— WWE (@WWE) September 12, 2020