रिंगसाइड न्यूज के मुताबिक इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी 2018 में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार एक नहीं बल्कि ज्यादा मनी इन द बैंक मैच हो सकते हैं। अफवाहें है कि इस साल 3 MITB मैच पहली बार एक ही रात में देखने को मिलेंगे। इस साल मनी इन द बैंक 17 जून को शिकागो में होने वाली हैं। पिछले साल मनी इन द बैंक को बैरन कॉर्बिन और कार्मेला ने जीता। कार्मेला को जिताने में जेम्स एल्सवर्थ ने बड़ा रोल अदा किया था। इस साल ये "को-ब्रांड" शो होगा जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल चार MITB मुकाबले भी हो सकते हैं। रॉ के मैंस और विमेंस और स्मैकडाउन के मैंस और विमेंस का लैडर मैच हो सकता है। इसके अलावा द मिज ने रेने यंग को टॉकिंग स्मैक में बताया है कि रॉ और स्मैकडाउन दोनों में मनी इंन द बैंक पीपीवी के लिए क्वालीफाइंग मैच होने वाले हैं। बैकलैश में द मिज का मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच हुआ जिसमें हार का सामना करना पड़ा। अब बैकलैश पीपीवी खत्म हो चुका है और अगला बड़ा इवेंट मनी इन द बैंक होने वाला है। अब फैंस को स्मैकडाउन और रॉ में पीपीवी की स्टोरीलाइन और मैच देखने को मिलेंगे । विमेंस और मैंस सुपरस्टार्स के पास मौका होगा कि वो क्वालीफाइंग मैच को जीतकर MITB मैच का हिस्सा बने और चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करें। WWE रॉ और स्मैकडाउन के सभी सुपरस्टार्स मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे, इसको जीतने के बाद सुपरस्टार को WWE चैंपियन बनने का मौका मिल जाता है। WWE 2018 के MITB लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नामों का एलान आने वाले हफ्तों में करेगी।