WWE इतिहास के 3 सबसे खतरनाक फिनिशिंग मूव्स 

Brock Lesnar and Undertaker have had some fierce battles

#2 चोकस्लैम

youtube-cover

इस मूव का इस्तेमाल कई रैसलर्स किया करते हैं। इस मूव को करने के लिए रैसलर सबसे पहले अपने विरोधी का गला पकड़ता है, फिर उसे हवा में उठाता है और फिर नीचे फेंक देता है।

बिग शो, द अंडरटेकर और केन जैसे सुपरस्टार्स इस मूव को करने के लिए जानें जाते हैं। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स इस मूव को अलग तरीके से करते हैं।

इस मूव के कारण एक सुपरस्टार को काफी चोट लग सकती है। अगर वो सुपरस्टार अपने सिर के बल नीचे गिरता है तो इससे काफी सारी दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। इस कारण सुपरस्टार्स अपने पीठ के बल गिरते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस तरह से भी उन्हें चोट लग सकती है।

कई सुपरस्टार्स इस मूव के प्रभाव की वजह से अपनी गर्दन को पकड़े हुए नजर आते हैं और इससे यह पता लगता है कि यह मूव कितना खतरनाक हो सकता है।