#1 टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर
इस मूव को WWE के सबसे महान रैसलर द अंडरटेकर करते हुए नजर आते हैं। अंडरटेकर ने कई बड़े मुकाबले इस मूव के कारण ही जीते हैं। रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक को इतना बड़ा बढ़ाने में इस मूव ने काफी मदद की थी।
WWE में इस मूव को अंडरटेकर और केन के अलावा कोई भी करते हुए नजर नहीं आता है। इस मूव को करना के लिए टेकर अपने विरोधी को उल्टा उठाते हैं और उसे सिर के बल नीचे गिराते हैं।
यह मूव किसी रैसलर को गंभीर तरीके से चोटिल कर सकता है और इस कारण रैसलर्स को सिर के बल नहीं गिराया जाता है बल्कि टेकर अपने घुटनों के बल नीचे गिरते हैं। इससे विरोधी रैसलर को चोट नहीं लगती है। लेकिन कई बार गलतियां हो जाती है और ऐसे में अगर रैसलर सिर के बल नीचे गिरता है तो उसे काफी चोट पहुँच सकती है।
लेखक- रॉनी इवांस; अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Ankit