प्रो रैसलिंग और चोट लगना, ये चीज़ें साथ-साथ चलती हैं। किस रैसलर को कब चोट लग जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कहा जा सकता। इस हफ्ते रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स द्वारा शील्ड पर किए गए अटैक की वजह से सैथ रॉलिंस के हाथ में चोट लगी। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सैथ रॉलिंस या द शील्ड के किसी सदस्य को चोट लगी है।
2012 में शील्ड के रूप में डैब्यू करने वाले रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस में से रोमन को छोड़कर बाकी दोनों सुपरस्टार गंभीर चोट का शिकार हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक WWE रिंग से दूर रहना पड़ा है।
आइए नजर डालते हैं कि द शील्ड के सदस्य कब, कैसे चोट का शिकार हुए।
साल 2015 में सैथ रॉलिंस को ACL, MCL की चोट लगी
1 / 3
NEXT
Published 07 Sep 2018, 13:53 IST