प्रो रैसलिंग और चोट लगना, ये चीज़ें साथ-साथ चलती हैं। किस रैसलर को कब चोट लग जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कहा जा सकता। इस हफ्ते रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स द्वारा शील्ड पर किए गए अटैक की वजह से सैथ रॉलिंस के हाथ में चोट लगी। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सैथ रॉलिंस या द शील्ड के किसी सदस्य को चोट लगी है। 2012 में शील्ड के रूप में डैब्यू करने वाले रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस में से रोमन को छोड़कर बाकी दोनों सुपरस्टार गंभीर चोट का शिकार हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक WWE रिंग से दूर रहना पड़ा है। आइए नजर डालते हैं कि द शील्ड के सदस्य कब, कैसे चोट का शिकार हुए।
साल 2015 में सैथ रॉलिंस को ACL, MCL की चोट लगी
साल 2015 में जब सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे, तो उनका केन के खिलाफ मैच हो रहा था। मैच में सैथ रॉलिंस ने सनसैट फ्लिप पावरबॉम्ब मारने की कोशिश की, लेकिन गलत लैंडिंग की वजह से सैथ के घुटने में गंभीर चोट लगी। बाद में बताया गया कि सैथ को ठीक होने में 6-9 महीने का समय लगेगा। घुटने में ACL, MCL की चोट के कारण सैथ को टाइटल छोड़ना पड़ा।
साल 2017 में डीन एम्ब्रोज़ को ट्राइसेप्स में चोट लगी
डीन एम्ब्रोज़ को साल 2017 के आखिर में ट्राइसेप्स में लगी चोट के कारण करीब 8 महीने तक रिंग से दूर रहना पड़ा। डीन एम्ब्रोज़ रॉयल रम्बल से लेकर रैसलमेनिया 34 तक का हिस्सा नहीं बन पाए थे और चोट की वजह से द शील्ड का रीयूनियन भी रुक गया था। मैच के दौरान डीन को चोट लगी थी, लेकिन स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए WWE ने दिखाया कि समोआ जो द्वारा बैकस्टेज किए गए हमले की वजह से डीन को चोट आई और उनके रिंग से दूर रहना पड़ेगा।
साल 2016 में ही सैथ रॉलिंस चोटिल हुए
साल 2015 में सैथ रॉलिंस को गंभीर घुटने की चोट लगी थी। साल 2016 के दौरान एक बार फिर से वो चोट उभर आई। रॉयल रम्बल 2017 के बाद की रॉ में समोआ जो ने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए सैथ पर हमला किया। उस दौरान ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी जोरों पर थी। कोकिना क्लच लगते वक्त सैथ रॉलिंस बुरी तरह से गिरे। इस कारण उनकी घुटने की चोट फिर से उभर गई थी। काफी लोगों को लग रहा था कि सैथ रॉलिंस एक बार फिर से रैसलमेनिया को मिस कर देंगे, लेकिन उनकी वापसी हुई और रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच को हराया।