1. अंडरटेकर बनाम सीना: रैसलमेनिया रीमैच
हम यह कह सकते हैं कि हमने अभी भी इनके बीच ड्रीम मैच नहीं देखा है। सीना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और इसके कारण दोनों के बीच एक रीमैच की भारी अफवाह है। WWE ने समरस्लैम में दो आइकॉनों के बीच संभावित रीमैच पर चर्चा की है, लेकिन टेलीविजन पर अब तक इस तरह के रीमैच के लिए कोई बिल्ड-अप नहीं हुआ है। फिलहाल सीना हॉलीवुड में अपने काम मे काफी बिजी हैं और इन दोनों की उपलब्धता होने पर ही इस मैच पर आगे विचार किया जाएगा। लेखक: सिराज़ असलम, अनुवादक:उत्कर्ष मिश्र
Edited by Staff Editor