3 सबसे चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE WrestleMania 39 में हो सकती हैं

shocking things can happen wrestlemania 39
सबसे चौंकाने वाली चीज़ें जो WrestleMania 39 में हो सकती हैं

WWE: WWE WrestleMania 39 का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है और पिछले 3 सालों की तरह इस बार भी मेनिया 2 दिनों का इवेंट रहेगा। पहले दिन जॉन सीना (John Cena), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) जैसे कई दिग्गज रेसलर्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।

कोई रेसलर अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेगा, तो कोई अपने दुश्मन को सबक सिखाना चाहेगा और इस बीच टैग टीम मैच भी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो WrestleMania 39 में हो सकती हैं।

#)WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना की जीत

WRESTLEMANIA 39 COUNTDOWNWHO'S YOUR FAVORITE TO WIN THIS MATCH?LIKE FOR JOHN CENACOMMENT FOR AUSTIN THEORY#NigeriavsGuineaBissauLiveMatch #Nigerians https://t.co/OxOmsAHEnn

मौजूदा WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, जॉन सीना को अपना हीरो मानते आए हैं, इसलिए WrestleMania 39 में उन्हें द चैम्प के खिलाफ मैच मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा लम्हा होगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि थ्योरी को इस समय बहुत शानदार लय हासिल है, लेकिन जॉन भी इतिहास रचने की कगार पर खड़े हैं।

जॉन सीना अपने करियर में 5 बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं और WrestleMania 39 में जीत दर्ज कर सबसे ज्यादा बार यूएस चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर की बराबरी कर लेंगे। चूंकि थ्योरी को फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जा रहा है, इसलिए उन्हें मिलने वाले पुश के बावजूद जॉन सीना का जीतकर इतिहास रचना फैंस के लिए चौंकाने वाला लम्हा साबित हो सकता है।

#)दिग्गज सुपरस्टार कर सकता है चौंकाने वाली वापसी

Randy Orton At Wrestlemania 39? 👀👀👀👀👀👀 #WrestleMania https://t.co/e03yXZZeDy

WrestleMania साल में होने वाला सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट होता है, इसलिए इसे हर तरीके से यादगार बनाने की कोशिश की जाती है। इस कारण मेनिया में समय-समय पर दिग्गजों की वापसी करवाई जाती रही है। जैसे पिछले साल कोडी रोड्स की वापसी ने शो को यादगार बनाया था, उसी तरह इस साल भी एक दिग्गज धमाकेदार वापसी कर सबको चौंका सकता है।

पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह की रिपोर्ट्स चरम पर रही हैं कि रैंडी ऑर्टन बहुत जल्द WWE टीवी पर वापस नज़र आ सकते हैं, जिन्हें पिछले साल कमर में चोट आई थी। Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन में डेव मैल्टज़र ने ऐसे कई सुपरस्टार्स के नाम लिए थे, जो WrestleMania 39 में वापसी कर सकते हैं, इनमें रैंडी ऑर्टन का नाम भी शामिल था।

#)SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का टाइटल रिटेन करना

The wwe universe after Charlotte beats Rhea to retain her championship #WrestleMania #WrestleMania39 #WWERaw https://t.co/gtw1LClqZV

शार्लेट फ्लेयर ने 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में वापसी की थी, जहां उन्होंने रोंडा राउज़ी को हराकर ब्लू ब्रांड का विमेंस टाइटल अपने नाम किया था। उसके कुछ समय बाद रिया रिप्ली, 2023 विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं जिन्होंने WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट को चुनौती देने का फैसला लिया था।

द जजमेंट डे के साथ आने के बाद रिप्ली कंपनी की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं और मेनिया के बिल्ड-अप में उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया है। इसलिए काफी लोगों को उम्मीद है कि वो WrestleMania में द क्वीन को हराकर नई चैंपियन बनने वाली हैं।

मगर ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि शार्लेट फ्लेयर आज तक WrestleMania में सिंगल्स मैचों में हारी नहीं हैं। वहीं इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि द क्वीन के साथ स्टोरीलाइन का जारी रहना रिप्ली के लिए ही फायदेमंद रहेगा क्योंकि शार्लेट की गिनती दिग्गजों में की जाती है और उनके साथ एक लंबी फ्यूड द जजमेंट डे की मेंबर को एक रेसलर के तौर पर बहुत परिपक्व बना सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment