3 Superstars जिनके ना होने से WWE को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है 

wwe most valuable superstars
इन सुपरस्टार्स के बिना WWE को नुकसान हो सकता है

WWE: WWE ने पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और यहां हर दौर में कुछ रेसलर्स ने कंपनी के टॉप सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया है। हल्क होगन (Hulk Hogan), जॉन सीना (John Cena) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे कई दिग्गजों ने कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Ad

मौजूदा समय में भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनका कंपनी में महत्व अन्य रेसलर्स से काफी ज्यादा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सबसे अहम सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके ना होने से WWE को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

#)WWE सुपरस्टार Roman Reigns

Ad

रोमन रेंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उसके कुछ समय बाद उन्हें बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया गया, लेकिन उन्हें लगातार बू किया जा रहा था। आखिरकार उन्हें 2020 में हील टर्न दिया गया, जिसके बाद उनका करियर बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाला था।

इस हील कैरेक्टर में आने के बाद ना केवल रोमन रेंस के इन-रिंग परफॉर्मेंस में सुधार आया है बल्कि उनकी माइक स्किल्स भी वर्ल्ड-क्लास बन गई हैं। वो आज इतने बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं कि उनका लगभग हर एक अपीयरेंस कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होता आया है।

वहीं उनकी लीडरशिप में द ब्लडलाइन इतिहास के सबसे डॉमिनेंट फैक्शंस में से एक बनने में सफल रहा था, जिसकी स्टोरीलाइन अब भी दिलचस्प बनी हुई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कम से कम अगले कुछ सालों तक रोमन रेंस के बिना WWE को जबरदस्त फायदा होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

#)सैथ रॉलिंस

Ad

सैथ रॉलिंस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड परफॉर्मर्स में से एक हैं और पिछले कई सालों से दिलचस्प किरदारों के जरिए फैंस का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं। वो हाल ही में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हैं और Raw के टॉप सुपरस्टार भी हैं। चूंकि रोमन रेंस लंबे समय से SmackDown को डॉमिनेट करते आए हैं, इसलिए उनके अपोज़िट ब्रांड में भी एक ऐसे रेसलर का टॉप पर होना जरूरी है जो उन्हें वाकई में हराने का दम रखता हो।

रॉलिंस को पिछले कुछ सालों में लगातार बड़े मैचों में हार मिल रही थी, इसके बावजूद उनका अपने कैरेक्टर को दिलचस्प बनाए रखना दर्शाता है कि वो कितने बेहतरीन परफॉर्मर हैं और कंपनी ऐसे टॉप लेवल के रेसलर को किसी हालत में नहीं छोड़ना चाहेगी।

#)रिया रिप्ली

Ad

WWE में बहुत जल्दी-जल्दी दौर बदलते रहते हैं। साल 2015 में शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, पेज और साशा बैंक्स का एकसाथ मेन रोस्टर पर डेब्यू हुआ। इन चारों सुपरस्टार्स ने अपने दौर में विमेंस रोस्टर को डॉमिनेट किया, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है जैसे अन्य युवा रेसलर्स उनकी जगह लेने लगे हैं।

हालांकि बैकी लिंच और शार्लेट अब भी कंपनी की टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हैं, लेकिन पिछले एक साल में रिया रिप्ली कंपनी की टॉप हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आई हैं। वो मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके मोमेंटम को देखते हुए उनका शानदार सफर लंबा चलने वाला है और उनके बिना विमेंस रोस्टर अधूरा प्रतीत होने लगेगा। इसलिए उनका ना होना कंपनी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications