#2 लेदरफेस
साल 2015 में वायट जब रेसलमेनिया को प्रमोट कर रहे थे तब उन्होंने '107.9 The End' रेडियो को ये बताया था कि Texas Chainsaw Massacre उनकी सबसे पसंदीदा मूवी है और लेदरफेस उनका सबसे पसंदीदा किरदार।
एक समय पर वायट एप्रन पहनकर नज़र आया करते थे। इस किरदार ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए इंस्पायर किया था।
इस फिल्म में भी एक ग्रुप हुआ करता था। शायद इससे भी वायट फैमिली के लिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को इंस्पिरेशन मिली होगी।
Edited by Ishaan Sharma