#1 DC का जोकर कैरेक्टर
DC का जोकर कैरेक्टर काफी मशहूर है। जब फीन्ड ने अपना WWE डेब्यू किया था तब फैंस ने उनके मास्क और जोकर के New 52 मास्क में काफी साड़ी समानता देखी। काइल ए स्कार्बोरॉग ने ही ब्रे वायट के मास्क को डिज़ाइन किया था।
जब उनके New 52 मास्क और फीन्ड के मास्क के बीच की समानता के बारे में बताने कहा तो उन्होंने माना कि दोनों एक जैसे दिखते हैं। स्कार्बोरॉग एक बड़े बैटमैन फैन हैं मगर उन्होंने कहा था कि वह फीन्ड के मास्क को New 52 मास्क जैसा बनाने का सोच नहीं रहे थे। दोनों मास्क भले ही एक जैसे दिखते हों मगर फीन्ड का मास्क काफी किरदारों से मिलकर बना है।
Edited by Ishaan Sharma