4 NXT Superstars जिनका WWE Draft 2023 के अगले चरण में मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिल सकता है

Ujjaval
WWE Draft 2023 का अगला पार्ट Raw में देखने को मिलेगा
WWE Draft 2023 का अगला पार्ट Raw में देखने को मिलेगा

Draft 2023: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) का आयोजन स्मैकडाउन (SmackDown) में देखने को मिला था। पहले चरण का अंत हो गया है और बाकी सुपरस्टार्स को रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में अपने भविष्य के बारे में पता चलेगा। इस शो के दौरान कई रेसलर्स के ब्रांड चेंज हुए और कुछ NXT कॉलअप्स भी देखने को मिले।

इंडी हार्टवेल, आईला डौन, एल्बा फायर, ज़ोई स्टार्क, अपोलो क्रूज और जेडी मैकडोनघ अब मेन रोस्टर पर नज़र आएंगे। Raw के अगले एपिसोड में भी कई NXT स्टार्स की किस्मत बदल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 NXT सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिनका Draft 2023 के अगले चरण में मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिल सकता है।

4- WWE NXT सुपरस्टार कैमरन ग्रिम्स को Draft 2023 का हिस्सा बनाया जा सकता है

कैमरन ग्रिम्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। वो अपने गिमिक की वजह से NXT में हमेशा ही चर्चा का विषय रहते थे। उन्होंने कॉमेडी कैरेक्टर बेहतरीन तरीके से निभाया है। साथ ही इन-रिंग स्किल्स के मामले में वो NXT के टॉप रेसलर्स में गिने जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से वो एक्शन में नज़र नहीं आए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार उनका मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिलने वाला है। Raw के अगले एपिसोड में Draft के दूसरे चरण के दौरान ग्रिम्स को किसी एक शो का हिस्सा बनाया जा सकता है। लंबे इंतजार के बाद आखिर फैंस उन्हें फिर से एक्शन में देख सकते हैं। मेन रोस्टर पर कैमरन की शुरुआत पर सभी की नज़र होगी।

3&2- एल्टन प्रिंस और किट विल्सन (प्रिटी डेडली)

Pretty Deadly have been pitched to join #WWERaw at the draft (PW Insider) https://t.co/LazriHco23

प्रिटी डेडली ने बतौर टैग टीम कम समय में अपना बड़ा नाम बना लिया। वो रिंग में हमेशा ही अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं और उनका कैरेक्टर वर्क भी बढ़िया है। ट्रिपल एच के क्रिएटिव कंट्रोल में आने के बाद टैग टीम डिवीजन बेहतर हो गया है। वो इसे और मजबूत करना चाहेंगे।

ऐसे में एल्टन प्रिंस और किट विल्सन का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिल सकता है। सभी को लगता है कि वो Raw या SmackDown में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं और बड़ी बात यह भी है कि रिपोर्ट्स में उनके मेन रोस्टर कॉलअप को लेकर खबरें आई थी। ऐसे में देखना होगा कि प्रिटी डेडली किस शो में एंट्री करते हैं।

1- टाइलर बेट

That looks horribly uncomfortable! 😬 @LucaCrusifino feeling the PAIN tonight at the hands of #TylerBate on #NXTLevelUp! https://t.co/pNABV6v5el

टाइलर बेट का सफर WWE में अभी तक जबरदस्त रहा है और अब उनकी एक नई शुरुआत देखने को मिल सकती है। NXT UK में अपना बड़ा नाम बनाने के बाद NXT ब्रांड में भी बेट ने सभी का दिल जीता। वो फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिलती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE मैनेजमेंट उन्हें Draft 2023 का हिस्सा बनाने वाली है।

Raw के अगले एपिसोड में बेट का मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिल सकता है। वो एक नई शुरुआत कर सकते हैं। Raw ब्रांड में Draft होकर वो कोडी रोड्स, शिंस्के नाकामुरा और गुंथर जैसे कई रेसलर्स के खिलाफ लड़ते हुए अपनी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर सकते हैं। बेट जरूर साइज में छोटे हैं लेकिन अगर उन्हें सही तरह से बुक किया गया, तो वो एक अच्छे अपर-मिड कार्ड सुपरस्टार बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment