4- ब्रोंसन रीड WWE मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं बनेंगे
ब्रोंसन रीड ने हाल ही में एक WWE NXT के एपिसोड के दौरान हुए स्टील केज मैच में जॉनी गर्गानो को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो रीड को अभी चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और ऐसा लग रहा है कि वह लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।
इस वक्त ब्रोंसन रीड के मेन रोस्टर में कदम रखने की संभावना काफी कम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रीड को अपने कैरेक्टर और पर्सनालिटी को अच्छे तरह से विकसित करने में अभी काफी समय लगने वाला है। इसके अलावा रीड NXT चैंपियनशिप जीतने के बाद ही मेन रोस्टर में कदम रखना चाहेंगे।
3- फिन बैलर की WWE मेन रोस्टर में वापसी हो सकती है
फिन बैलर ने साल 2019 में WWE मेन रोस्टर छोड़कर NXT में वापसी कर ली थी। वापसी के बाद फिन बैलर को इस ब्रांड में काफी सफलता मिली और वह अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, बैलर NXT Takeover: Stand & Deliever में कैरियन क्रॉस के हाथों अपना NXT टाइटल हार गए थे।
इसके बाद NXT के एक एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिमैच देखने को मिला था और इस मैच में भी बैलर की हार हुई थी। आपको बता दें, बैलर ने पिछले कुछ हफ्तों में मेन रोस्टर में वापसी करने की इच्छा जाहिर की थी। अब जबकि, इस वक्त Raw और SmackDown में बेबीफेस स्टार्स की कमी है इसलिए इस साल के अंत तक बैलर की मेन रोस्टर में वापसी हो सकती है।