# टैज़
टैज़ कमेंटेटर होने के साथ-साथ प्रो रेसलर भी रहे हैं और वो WWE में रूथलेस एग्रेशन एरा के दौरान बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उन्हें WWE से ज्यादा ECW में सफलता मिली थी।
वो ECW ट्रिपल क्राउन चैंपियन रहे और उन्होंने खुद के पॉल हेमन गाए होने पर कहा था कि, "पॉल हेमन गाए होना ही अपने आप में खास बात रही है। मुझे हमेशा उन पर भरोसा रहा और वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।"
ECW में इतने सफल रहने के बाद भी उनका WWE करियर ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच
# सिजेरो
रेसलमेनिया 30 में सिजेरो द्वारा आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीतने के बाद ही WWE ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि सिजेरो पॉल हेमन गाए बनने जा रहे हैं। सिजेरो के पास जबरदस्त इन रिंग स्किल्स और ताकत थी, वहीं पॉल हेमन के आने से उनकी माइक स्किल्स अच्छी ना होने की भरपाई भी हो गई थी।
दुर्भाग्यवश इस दौरान सिजेरो को लगातार बड़े मैचों में हार मिल रही थी इसलिए कुछ ही समय बाद वो पॉल से अलग हो गए। वो WWE में कई बार के टैग टीम चैंपियन और मिड-कार्ड टाइटल भी जीत चुके हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियन कभी नहीं बन पाए हैं।