#2 रॉयल रम्बल 2019
Ad
Ad
ट्रिपल एच ने हमेशा से रॉयल रम्बल के अंदर अच्छा काम किया है। उन्होंने साल 2002 में रॉयल रम्बल जीता था और एक बार फिर साल 2016 में उन्होंने इस बैटल रॉयल को जीता।
हालांकि, साल 2017 और 2018 में वह इस शो का हिस्सा नहीं रहे थे और अब तो वह चोटिल हो चुके हैं तो इस साल भी वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने हमेशा से ही एक हील रहते हुए अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है और इस शो से वह अक्सर अपनी अगली दुश्मनी शुरू करते हैं।
ये शो अब से लगभग 2.5 महीने दूर है और ट्रिपल एच शायद इस शो में लड़ते लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं हो पायेगा। उनकी चोट ठीक होने में थोड़ा और समय लगेगा और इस कारण ट्रिपल एच के फैंस को थोड़ा और रुकना होगा। इस साल भी फैंस इस शो के दौरान इन्हें याद करेंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI