WWE रैसलिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी कम्पनी है और यहां कई बार फिउड्स को बेचने के लिए रैसलर्स एक दूसरे पर काफी वार करते हैं, जिसमें उनका अपने प्रतिद्वंद्वी को नापसंद करने की बात कहना कोई नई बात नहीं है लेकिन कई बार ये फिउड इतना आगे बढ़ जाते हैं कि ये कह पाना मुश्किल होता है कि ये फिउड नकली थी या रियल। अब इतने सारे सुपरस्टार्स से भरे WWE रोस्टर में ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर से कई लोग नाराज़ हो जाते हैं और रोमन रेंस ने स्क्रिप्ट के चलते ये कई बार कहा है कि वो लैसनर को नापसंद करते हैं, लेकिन ये हैं वो 3 जो लैसनर को वाकई नापसंद करते हैं:
#3 WWE एम्प्लॉइज
मार्च 2002 में WWE का हिस्सा बने लैसनर ने उस साल किंग ऑफ द रिंग में रॉब वैन डैम को फाइनल्स में हराकर वो टूर्नामेंट जीता था। द रॉक को समरस्लैम में हराकर वो WWE हैवीवेट चैंपियन बन गए थे, लेकिन 2004 में नैशनल फुटबॉल लीग में करियर की वजह से वो WWE से चले गए थे और WWE एम्प्लॉइज उनसे खासे नाराज थे। जब आप एक टॉप क्लास रैसलर हों तो इस तरह का काम लोगों के मन में आपके प्रति एक गलत भावना और धारणा बनाता है, और ब्रॉक को इसे समझना चाहिए था।
#2 रैंडी ऑर्टन
समरस्लैम 2016 में इनके और ब्रॉक के बीच एक मैच हुआ जिसमें ब्रॉक ने रैंडी पर वार कर दिया और उसकी वजह से रैंडी के माथे से खून बहने लगा। इस मैच को मेन इवेंट में इसलिए रखा गया था ताकि ये दोनों एक अच्छा मैच लड़ सकें। जब ब्रॉक ने रैंडी पर वार किया तो रैंडी को ये बताया गया कि ब्रॉक को ये मालूम है कि आपको चोट पहुँचाए बिना कैसे माथे से खून निकल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जिसकी वजह से रैंडी लगातार अपने कई इंटरव्यूज़ में ब्रॉक के इस तरीके की आलोचना कर चुके हैं।
#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको ने जब रैंडी की चोट और पिटाई को देखा उसी समय ब्रॉक लैसनर वहां आ गए और उन्होंने क्रिस को ये चुनौती दी कि अगर वो चाहे तो उनसे लड़ सकते हैं या अलग हट सकते हैं। इनके बीच कांफ़्रॉन्ट्रेशन ने ये बात तो साबित की कि इन दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई और खुद ट्रिपल एच तथा विंस मैकमैहन को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। लेखक: आरती शर्मा; अनुवादक: अमित शुक्ला