#2 रैंडी ऑर्टन
समरस्लैम 2016 में इनके और ब्रॉक के बीच एक मैच हुआ जिसमें ब्रॉक ने रैंडी पर वार कर दिया और उसकी वजह से रैंडी के माथे से खून बहने लगा। इस मैच को मेन इवेंट में इसलिए रखा गया था ताकि ये दोनों एक अच्छा मैच लड़ सकें। जब ब्रॉक ने रैंडी पर वार किया तो रैंडी को ये बताया गया कि ब्रॉक को ये मालूम है कि आपको चोट पहुँचाए बिना कैसे माथे से खून निकल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जिसकी वजह से रैंडी लगातार अपने कई इंटरव्यूज़ में ब्रॉक के इस तरीके की आलोचना कर चुके हैं।
Edited by Staff Editor