#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको ने जब रैंडी की चोट और पिटाई को देखा उसी समय ब्रॉक लैसनर वहां आ गए और उन्होंने क्रिस को ये चुनौती दी कि अगर वो चाहे तो उनसे लड़ सकते हैं या अलग हट सकते हैं। इनके बीच कांफ़्रॉन्ट्रेशन ने ये बात तो साबित की कि इन दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई और खुद ट्रिपल एच तथा विंस मैकमैहन को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। लेखक: आरती शर्मा; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor