फिन बैलर में अपार क्षमता है, बिल्कुल पॉल हेमन जैसी। वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे और साथ ही उसे अगले दिन रॉ पर छोड़ने वाले भी। वो जबसे वापस आए हैं तबसे बेहद अजीब सी लड़ाइयों का हिस्सा रहे हैं, जैसे कि केन द्वारा पिटाई तो वहीं ब्रे वायट संग सुपरनैचुरल लड़ाई। विंस मैकमैहन ने हालांकि उन्हें किसी टाइटल की कहानी का हिस्सा नहीं बनाया है, पर इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें किसी भी प्रकार की टाइटल का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता। आज हम आपको बताते हैं वो 3 तरीके जहां फिन अपना दबदबा दिखा सकते हैं:
#3 गैलोज़ और एंडरसन संग टीम अप
एजे स्टाइल्स इस समय बुलेट क्लब का हिस्सा नहीं बन सकते लेकिन गैलोज़ और एंडरसन संग फिन अगर इस क्लब को दोबारा से आगे बढ़ाते हैं तो वो सबके लिए फायदेमंद है, क्योंकि हर शो में आपको बुलेट क्लब के फैंस मिलेंगे, वहीं फिन सिंगल्स मैचेज़ में कोई धमाल नहीं कर रहे हैं, तो इस तरह उन्हें भी एक अच्छी कहानी मिल जाएगी।
#2 रॉयल रंबल के आखिरी 4 का हिस्सा हों पर जीतें नहीं
क्या हो अगर ये रॉयल रंबल का हिस्सा हो और अपने हुनर से लगातार सबको पीटते हुए आखिरी चार का हिस्सा बनें पर फिर रोमन रेंस सरीखे रैसलर से हार जाएं? वैसे भी ब्रॉक लैसनर ने अपने से छोटे कद वाले रैसलर्स को बहुत पीटा है और ये अच्छा नहीं रहेगा अगर वो ये मैच जीतकर जाएं और रैेसलमेनिया पर ब्रॉक के हाथों हार जाएं। हां, अगर वो सबको पीटते हुए अगर आखिरी चार में पहुंचते हैं, तो वो उनके किरदार को मजबूती देगा और इसके साथ ही जब रोमन रेंस या कोई और रैसलर चैंपियन होगा तो वो उसे चैलेंज कर सकेंगे।
#1 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो पर जीत
अब जिस तरह की संभावनाओं की बात हम कर रहे हैं उसके आधार पर चूंकि रोमन रेंस रॉयल रंबल जीतेंगे, और समोआ जो जल्द ही सिज़ेरो और शेमस संग दोस्ती तोड़ रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। ये अच्छा होगा कि समोआ और फिन अपनी पुरानी दुश्मनी को फिर से ताज़ा करें और हमें एक और यादगार मैच दें जैसे वो NXT पर दिया करते थे। हम ये उम्मीद करते हैं कि फिन की ये विजय रैसलमेनिया पर होगी। लेखक: एंड्रू टैक्सेइरा, अनुवादक: अमित शुक्ला