#1 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो पर जीत
अब जिस तरह की संभावनाओं की बात हम कर रहे हैं उसके आधार पर चूंकि रोमन रेंस रॉयल रंबल जीतेंगे, और समोआ जो जल्द ही सिज़ेरो और शेमस संग दोस्ती तोड़ रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। ये अच्छा होगा कि समोआ और फिन अपनी पुरानी दुश्मनी को फिर से ताज़ा करें और हमें एक और यादगार मैच दें जैसे वो NXT पर दिया करते थे। हम ये उम्मीद करते हैं कि फिन की ये विजय रैसलमेनिया पर होगी। लेखक: एंड्रू टैक्सेइरा, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor