सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास इस समय मनी इन द बैंक है। पिछले महीने उन्होंने ब्रीफकेस अपने नाम किया था। अब फैंस के जेहन में एक ही सवाल है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कब और कहां कैश इन करेंगे। हालांकि इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि कई सुपरस्टार अपना ब्रीफकेस कैश इन नहीं कर पाए है। पिछले साल कुछ ऐसा ही बैरन कॉबिन के साथ हुआ था।
स्ट्रोमैन इस समय WWE में सबसे अच्छे सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है। कंपनी उन्हें कैश इन कराने का मौका किसी बड़े मंच पर ही देना चाहेगी। स्ट्रोमैन की ताकत और क्षमता के कारण ही फैंस उन्हें पसंद करते है। फैंस की नजर में वो अगले यूनिवर्सल चैंपियन है। हालांकि कोई भी बड़ा ट्विस्ट यहां आ सकता है।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन VS ब्रॉक लैसनर
पहला मौका ये हो सकता है कि ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्ट्रोमैन का मैच हो और वहां पर कैस इन का मौका बन जाए। हालांकि अगर ये मैच पहले बुक किया जाता है तो फिर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का कोई महत्व नहीं होगा। लेकिन लैसनर पार्ट टाइमर के तौर पर काम करते है तो ये मैच भी जरूरी हो जाता है। स्ट्रोमैन का काम जिस हिसाब से अभी चल रहा है उस हिसाब से मैच के बाद कैस इन कराना कोई अच्छी बात नहीं होगी। लैसनर जल्द ही अपना टाइटल ड्राप कर देंगे ये बात तय है। इस हिसाब से पूरी मोमेंटम स्ट्रोमैन के साथ है। अब सिर्फ एक बड़ा मंच और मौका चाहिए।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन VS रोमन रेंस
रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कैस इन करा सकते हैं। ये तब होगा जब रोमन रेंस का मुकाबला फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर के साथ हो। रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं और इसके बाद स्ट्रोमैन रोमन के खिलाफ कैस इन करा दें। हालांकि इस एंगल के बाद रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन फिर खराब हो सकता है। इसके बाद रोमन रेंस फिर हील की भूमिका में आ सकते है। हालांकि रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए स्ट्रोमैन को फिर मौके का इंतजार करना पड़ेगा। अब फैंस भी रोमन रेंस को बेस्ट चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते है। इसलिए WWE के लिए ये अच्छा रहेगा कि वो स्ट्रोमैन का कैश इन रोमन रेंस के खिलाफ कराएं।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन VS ब्रॉक लैसनर VS रोमन रेंस
तीसरा मौका ये हो सकता है कि अगर रोमन रेंस और लैसनर के बीच मैच होगा तो इसमें स्ट्रोमैन कैश इन करा लें। रैसलमेनिया 31 में लैसनर और रोमन रेंस के मैच के बीच में आकर सैथ रॉलिंस ने अपना ब्रीफकेस कैश इन कराया था। कुछ ऐसा ही स्ट्रोमैन भी कर सकते हैं। ये अच्छी बात रहेगी और फैंंस को काफी पसंद भी आएगा। रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने जो किया था वो यादगार बन गया था।