#ब्रॉन स्ट्रोमैन VS रोमन रेंस
रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस कैस इन करा सकते हैं। ये तब होगा जब रोमन रेंस का मुकाबला फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर के साथ हो। रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं और इसके बाद स्ट्रोमैन रोमन के खिलाफ कैस इन करा दें। हालांकि इस एंगल के बाद रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन फिर खराब हो सकता है। इसके बाद रोमन रेंस फिर हील की भूमिका में आ सकते है। हालांकि रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए स्ट्रोमैन को फिर मौके का इंतजार करना पड़ेगा। अब फैंस भी रोमन रेंस को बेस्ट चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते है। इसलिए WWE के लिए ये अच्छा रहेगा कि वो स्ट्रोमैन का कैश इन रोमन रेंस के खिलाफ कराएं।
Edited by Staff Editor