रैसलमेनिया 34 के बाद मंडे नाइट रॉ पर आॅथर्स आॅफ पेन अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में AOP ने हीथ स्लेटर और राइनो के टीम को हराया। मैच के बाद इन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों पर हमला किया। लेकिन यह दोनों मेन रोस्टर में खो गए हैं। उन्हें एक बड़े पुश की जरूरत है जो उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप तक पहुंचा सके।
यहां आॅथर्स आॅफ पेन के लिए 3 संभावित फ्युड्स हैं:
#3 आॅथर्स आॅफ पेन बनाम न्यू डे
न्यू डे स्मैकडडाउन लाइव की सबसे मनोरंजक टैग टीम है। फिलहाल वे द बार के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह तिकड़ी रिंग के अंदर और बाहर लोगों का मनोरंजन करने का माद्दा रखती हैं।
लेकिन पिछले कुछ महीनों इनके मर्चेन्डाइस की बिक्री में भारी गिरावट आई हैं जिसका मतलब है कि इनको अपने गिमिक में बदलाव लाने की जरूरत है।
आॅथर्स आॅफ पेन और न्यू डे को एक-दूसरे का सामना करते हुए देखना काफी रोमांचक होगा। यह फ्युड न्यू डे के लिए संजीवनी का काम कर सकती हैं।
#2 आॅथर्स आॅफ पेन बनाम डिलीटर्स आॅफ वर्ल्ड
पिछले महीने सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रे वायट और मेट हार्डी ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इन दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है और इन दोनों का गिमीक भी काफी रोचक है।
लेकिन फिलहाल वे किसी फ्युड का हिस्सा नहीं है। आॅथर्स आॅफ पेन को भी अपनी वैधता साबित करने के लिए एक उचित फ्युड की जरूरत है जो उनके मेन रोस्टर करियर के लिए लॉन्च पैड के रूप में काम करे। यह दोनों एक-दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं।
#1 आॅथर्स आॅफ पेन बनाम ब्लज़न ब्रदर्स
द ब्लज़न ब्रदर्स ने अपनी दानवशाली शक्ति के दम पर स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन पर राज किया हैं। फैन्स इन दो टीमों के एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है।
ब्लज़न ब्रदर्स स्मैकडाउन लाइव पर किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं है। वे पिछले कुछ हफ्तों से सिर्फ प्रोमो करते हुए देखे जा रहे हैं।इन दो ताकतवर टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ टकराते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।
लेखक - ऐनी जोसेफ, अनुवादक - संजय दत्ता