#1 आॅथर्स आॅफ पेन बनाम ब्लज़न ब्रदर्स
द ब्लज़न ब्रदर्स ने अपनी दानवशाली शक्ति के दम पर स्मैकडाउन के टैग टीम डिवीजन पर राज किया हैं। फैन्स इन दो टीमों के एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है।
ब्लज़न ब्रदर्स स्मैकडाउन लाइव पर किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं है। वे पिछले कुछ हफ्तों से सिर्फ प्रोमो करते हुए देखे जा रहे हैं।इन दो ताकतवर टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ टकराते हुए देखना काफी रोमांचक होगा।
लेखक - ऐनी जोसेफ, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor