रैसलमेनिया में साशा बैंक्स के लिए ये संभावित मैच हो सकते हैं
Advertisement
रैसलमेनिया में साशा बैंक्स का रोल अभी भी अनिर्धारित है। फिलहाल उन्हें अपने खिलाफ एक प्रतिद्वंदी बुक करना है, जिसके साथ उनका मुकाबला होगा। वहीं पिछले मैच में असुका के खिलाफ हील के रूप में लड़ साशा ने अपनी काबिलियत को दिखाया, जहां उन्होंने असुका को शानदार टक्कर देकर बेहतरीन परफॉर्म किया।
दरअसल ऑडियंस को मैच के दौरान लग रहा था कि उस रात असुका हारने वाली हैं, लेकिन बैंक्स फिउड में असुका से साथ शामिल नहीं हो पाईं, क्योंकि असुका को रैसलमेनिया 34 के विमेंस चैंपियन को चैलेंज करने के लिए बुक किया गया था। ये हैं वो 3 मैच, जो रैसलमेनिया में हो सकते हैं।
साशा बैंक्स vs बेली
दरअसल इसमें कोई शक नहीं है कि बैंक्स बहुत जल्द हील का रूप लेने वाली हैं। असुका रैसलमेनिया 34 की विमेंस चैंपियन के खिलाफ लड़ने जा रही हैं। साशा बैंक्स हील का रूप लेकर बेली को हरा सकती हैं। इससे पहले रॉयल रंबल में साशा ने बेली को एलिमिनेट किया था। फिलहाल उन्हें हील के रूप में मेजर पुश मिलेगा, जोकि रॉ रोस्टर में टॉप हील बन सकती हैं।
साशा बैंक्स और बेली दोनों ही बेस्ट फ्रैंड्स हैं, इन दोनों के बीच मुकाबला भी काफी बेहतरीन फिउड लेकर आएगा। दरअसल उन्हें वाकई में एक बेहतरीन फिउड और रैसलमेनिया में जाने का मौका चाहिए। रैसलमेनिया में उनकी फिउड को काफी लोग देखना पसंद करेंगे।