3 WWE Superstars जिनसे Roman Reigns WrestleMania 39 के बाद भिड़ सकते हैं

roman reigns possible opponents after wrestlemania 39
रोमन रेंस WrestleMania 39 के बाद किससे भिड़ेंगे?

Roman Reigns: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें होने वाला रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि इसी मैच में रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन के खत्म होने की उम्मीद की जा रही है।

कोडी को WWE में वापसी के बाद नियमित रूप से मजबूत दिखाया गया है और WrestleMania के बिल्ड-अप में भी उनका मजबूत दिखाया जाना दर्शा रहा है कि कोडी वाकई में वो सुपरस्टार हैं, जो ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं। मगर अब बड़ा सवाल ये भी है कि मेनिया के बाद रोमन के लिए क्या प्लान बनाए गए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WrestleMania 39 के बाद Roman Reigns के 3 संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में।

#)WWE में Cody Rhodes vs Roman Reigns स्टोरीलाइन जारी रह सकती है

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस समय Roman Reigns का फोकस कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania में होने वाले मैच पर है। आपको ये भी बता दें कि कोडी को कंपनी का टॉप बेबीफेस बनाने की कोशिश की जा रही है, वहीं रोमन ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान बड़े-बड़े दिग्गजों को मात दी है।

अभी तक जो भी सुपरस्टार द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़ा हुआ है, ट्राइबल चीफ ने उसे सबक सिखाकर ही दम लिया है। इसलिए WrestleMania 39 में अगर कोडी रोड्स उन्हें हरा भी देते हैं तो इतिहास गवाह रहा है कि रोमन इस हार का भी बदला जरूर पूरा करना चाहेंगे। वैसे भी हार का बदला पूरा किए बिना उनकी कोडी के साथ स्टोरीलाइन को खत्म कर देना ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

#)सैथ रॉलिंस

इस बात से पूरा WWE यूनिवर्स वाकिफ है कि सैथ रॉलिंस और Roman Reigns रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं और द शील्ड मेंबर के रूप में एक-दूसरे के पार्टनर भी रह चुके हैं। हालांकि Royal Rumble 2022 में उनका वन-ऑन-वन मैच हुआ था, जिसका अंत DQ से आया मगर ये चौंकाने वाली बात है कि रोमन के टाइटल रन के दौरान उन्हें रॉलिंस के साथ एक फ्यूड के लिए बुक नहीं किया गया।

यहां तक कि उन्होंने एक ही समय पर SmackDown में भी काम किया। WWE में उनकी दोस्ती और ऑन-स्क्रीन रही दुश्मनी के इतिहास को देखते हुए उनके बीच आसानी से फ्यूड की शुरुआत की जा सकती थी, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। रॉलिंस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस लंबे समय से ट्राइबल चीफ के साथ लड़ते देखने की मांग करते आए हैं। अब बेहतर होगा कि WrestleMania 39 के बाद फैंस इस इच्छा को जरूर पूरा करे।

#)सोलो सिकोआ

सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ Roman Reigns के टाइटल डिफेंस में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद उन्होंने भी द ब्लडलाइन को जॉइन किया, लेकिन इस ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्हें हमेशा गंभीर किरदार में देखा गया है।

उन्हें मेन रोस्टर पर आने के बाद लगातार मजबूत दिखाया गया है और एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE शायद सोलो सिकोआ को रोमन के फ्यूचर अपोनेंट के रूप में तैयार कर रही है। पिछले कुछ महीनों में द ब्लडलाइन के बिखरने के संकेत मिले हैं, इसलिए WrestleMania 39 के बाद सिकोआ को एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में उभरते देखना और उनका ट्राइबल चीफ के प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।