# समोआ जो की सबमिशन के जरिए जीत
समोअन सबमिशन मशीन अपने दुश्मन को कोकिना क्लच में जकड़ते हुए उनके ऊपर दबदबा बनाते हैं और हैल इन ए सैल पीपीवी में वो स्टाइल्स के साथ ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे। कोकिना क्लच एक ऐसा मूव है, जिससे बच पाना आसान नहीं है और इससे स्टाइल्स की बादशाहत का अंत भी हो सकता है। स्टाइल्स पास आउट हो सकते हैं और इसके बाद वो लड़ नहीं पाएंगे, जिससे समोआ जो को विजयी घोषित किया जा सकता है। इससे इन दोनों की दुश्मनी को अगले पीपीवी पर लेकर जाया जा सकता है और एक शानदार मैच के साथ इनकी फिउड का अंत किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor