द शील्ड ने अपनी वापसी द मिज़ को ट्रिपल पावर बॉम्ब देकर की थी। उसी रात उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी एक ट्रिपल पावर बॉम्ब दिया था। लेकिन इनका रीयूनियन खराब तब हुआ जब रोमन रेंस मैनिंजाइटिस वायरस के कारण TLC में मैच नहीं लड़ पाए। इसके कुछ हफ़्तों बाद रोमन रेंस ने अपनी वापसी की और स्मैकडाउन लाइव पर हमला भी किया। इन्होंने द न्यू डे के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में एक अच्छा मैच भी दिया था। हम एम्ब्रोज की वापसी के करीब हैं जैसा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज़ भी किया जा रहा है। क्या हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस WWE पर फिर से राज करेंगे या फिर वो सभी अलग दिशा में चले जायेंगे।
#3 हील डीन एम्ब्रोज बनाम फेस सैथ रॉलिंस
जब द शील्ड पहले अलग हुई थी तब हमें रॉलिन्स और एम्ब्रोज के बीच एक बढ़िया दुश्मनी देखने को मिली थी। यह दुश्मनी काफी लंबे समय तक चली और इन दोनों ने फैंस को कभी निराश नहीं किया। WWE यूनिवर्स डीन एम्ब्रोज का हील टर्न देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। रॉलिन्स इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में अपना टाइटल द मिज़ और फिन बैलर के खिलाफ एक लैडर मैच में डिफेंड करेंगे।
#2 हील रोमन रेंस बनाम फेस डीन एम्ब्रोज
रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने एक-दूसरे को एक बार ही वन-ऑन-वन मैच में फेस किया है। इस मैच में जीत रोमन रेंस की हुई जिसके बाद शेमस ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन किया। रोमन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। अफवाहों के अनुसार इस मैच में रोमन रेंस जीतेंगे। इसके बाद रोमन बैकलैश में समोआ जो को फेस करेंगे और शायद इस मैच में भी इनकी ही जीत होगी। रेंस उस हफ्ते रॉ में आकर अपनी सफलता के बारे में बताएंगे जिसके बाद एम्ब्रोज अपनी वापसी करेंगे और रोमन रेंस के बारे में कुछ बोलेंगे, जिसके बाद रोमन उनपर हमला करके अपना हील टर्न करेंगे।
#1 द शील्ड बनाम डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल
द शील्ड के लिए काफी सारे ड्रीम मैचेस है जो ब्रांड स्प्लिट के कारण नहीं हो सकते। समोआ जो को बैकलैश में हराने के बाद रोमन रेंस एक बढ़िया प्रोमो दे सकते हैं। इससे जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स आकर उन्हें मार सकते हैं, जिसके बाद सैथ रॉलिन्स आकर उन्हें बचाएंगे। लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट आ सकता है जब ज़िगलर और मैकइंटायर, जिंदर महल का साथ देते हुए रोमन और सैथ पर हमला करें। इससे यह तीनों द शील्ड पर हावी हो सकते हैं जिसके बाद डीन एम्ब्रोज अपनी वापसी कर चीज़ों को बदल दें। इन दो टीम्स के बीच फिउड और साथ मे सिंह ब्रदर्स की दखलअंदाज़ी के कारण द शील्ड पहली बार कमजोर दिख सकती है। यह एक बढ़िया फिउड होगी। अगर WWE ऐसा करती है तो इससे रॉ की स्टोरीलाइंस में भी बदलाव आएगा। लेखक- विवेक शेट्टी अनुवादक- ईशान शर्मा