#2 हील रोमन रेंस बनाम फेस डीन एम्ब्रोज
रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने एक-दूसरे को एक बार ही वन-ऑन-वन मैच में फेस किया है। इस मैच में जीत रोमन रेंस की हुई जिसके बाद शेमस ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन किया। रोमन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। अफवाहों के अनुसार इस मैच में रोमन रेंस जीतेंगे। इसके बाद रोमन बैकलैश में समोआ जो को फेस करेंगे और शायद इस मैच में भी इनकी ही जीत होगी। रेंस उस हफ्ते रॉ में आकर अपनी सफलता के बारे में बताएंगे जिसके बाद एम्ब्रोज अपनी वापसी करेंगे और रोमन रेंस के बारे में कुछ बोलेंगे, जिसके बाद रोमन उनपर हमला करके अपना हील टर्न करेंगे।
Edited by Staff Editor