3 चीज़ें जो डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद 'द शील्ड' के साथ हो सकती है

Dean and Seth feuded after the shield split

#2 हील रोमन रेंस बनाम फेस डीन एम्ब्रोज

Could there be an crack among the brothers?

रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने एक-दूसरे को एक बार ही वन-ऑन-वन मैच में फेस किया है। इस मैच में जीत रोमन रेंस की हुई जिसके बाद शेमस ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन किया। रोमन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। अफवाहों के अनुसार इस मैच में रोमन रेंस जीतेंगे। इसके बाद रोमन बैकलैश में समोआ जो को फेस करेंगे और शायद इस मैच में भी इनकी ही जीत होगी। रेंस उस हफ्ते रॉ में आकर अपनी सफलता के बारे में बताएंगे जिसके बाद एम्ब्रोज अपनी वापसी करेंगे और रोमन रेंस के बारे में कुछ बोलेंगे, जिसके बाद रोमन उनपर हमला करके अपना हील टर्न करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications