#1 द शील्ड बनाम डॉल्फ ज़िगलर, ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल
द शील्ड के लिए काफी सारे ड्रीम मैचेस है जो ब्रांड स्प्लिट के कारण नहीं हो सकते। समोआ जो को बैकलैश में हराने के बाद रोमन रेंस एक बढ़िया प्रोमो दे सकते हैं। इससे जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स आकर उन्हें मार सकते हैं, जिसके बाद सैथ रॉलिन्स आकर उन्हें बचाएंगे। लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट आ सकता है जब ज़िगलर और मैकइंटायर, जिंदर महल का साथ देते हुए रोमन और सैथ पर हमला करें। इससे यह तीनों द शील्ड पर हावी हो सकते हैं जिसके बाद डीन एम्ब्रोज अपनी वापसी कर चीज़ों को बदल दें। इन दो टीम्स के बीच फिउड और साथ मे सिंह ब्रदर्स की दखलअंदाज़ी के कारण द शील्ड पहली बार कमजोर दिख सकती है। यह एक बढ़िया फिउड होगी। अगर WWE ऐसा करती है तो इससे रॉ की स्टोरीलाइंस में भी बदलाव आएगा। लेखक- विवेक शेट्टी अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor