SummerSlam 2017 के बाद रोमन रेंस के लिए 3 संभावित बुकिंग

61413-1503345628-800

समरस्लैम में हुए WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में वह सब कुछ देखने को मिला जो WWE के पास आज के समय में मौजूद टॉप टियर में शुमार वर्तमान WWE सुपरस्टार्स के लिए सही था। इस मुकाबले में शामिल चारों रैसलरों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए एक ऐसा मैच लड़ा जिसे जल्द भुलाया नहीं जा सकता। समोआ जो किसी भी तरीके से कमजोर नहीं दिखे और कई मौकों पर उन्होंने कोकिना क्लच का शानदार उपयोग किया। ब्रॉक लैसनर ने भी अपने यूनिवर्सल टाइटल को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन अंत में ये ब्रॉन स्ट्रोमैन थे जो अपनी क्रूरता और ताकत से पूरे शो को ही लूट कर चले गए। यह एक ऐसा मुकाबला था जिसमें सब एक दूसरे से बढ़कर थे लेकिन यहां से आगे रोमन रेंस के लिए क्या है ? रोमन रेंस को मिली हार के बाद कंपनी को अब उनके लिए कुछ अलग सोचना होगा और उन्हें ऐसे ही किसी भी स्टोरी का हिस्सा नहीं बना दिया जाए। आइए नजर डालते हैं रेंस के लिए 5 संभावित बुकिंग पर:

Ad

1 फिन बैलर के खिलाफ फिउड

समरस्लैम में ब्रे वायट के खिलाफ दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद फिन बैलर का सुनहरा भविष्य WWE में हर मामले में सुरक्षित लगने लगा है। डीमन किंग एक मिलियन डॉलर मैन की तरह दिख रहे हैं और वे एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए थे, खासकर जिस तरीके से उन्होंने ब्रे वायट के खिलाफ अपने मैच को खत्म किया था, वो देखना एक शानदार अनुभव था। क्या रोमन रेंस के खिलाफ अगर आगे उन्हें किसी फिउड में डाला जाये तो यह बेहतर साबित हो सकता है ? इस मुकाबले में रेंस की जीत की पूरी सम्भावना होने के बावजूद रिंग के एक्शन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। ये भी याद रखिये कि बैलर वही केवल ऐसे दूसरे ही रैसलर हैं जिन्होंने किसी सिंगल मैच में साफ़ तरीके से रेंस को पिन करके हराया था। यह उनका डेब्यू मैच था।

2 समोआ जो से भिड़ंत

56e7a-1503345441-800

हालांकि रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से कड़ा मुकाबला किया था लेकिन उनके और समोआ जो के बीच की गहमा गहमी भी बेहद रोमांचकारी साबित हुई। रेंस, जो के साथ कभी भी एक व्यापक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने हैं, जैसा कि वे मॉन्स्टर अमंग द मैन के खिलाफ कर चुके हैं। अब जबकि दोनों ही समरस्लैम में हारने वालों में से हैं इसलिए यही इन दोनों को एक साथ लाने का सही समय है। जो माइक्रोफोन के साथ ही रिंग में भी शानदार हैं और इस विवाद को आगे ले जाने में सक्षम हैं। जो अपनी छवि और विश्वसनीयता को बिना नुक्सान पहुंचाए भी, रेंस को ऊपर रख सकते हैं और उन्हें स्ट्रांग दिखा सकते हैं। जो से मुकाबले में रेंस को निश्चित रूप से फायदा होगा।

3 ब्रॉक लेसनर से बदला

6003a-1503345580-800

कोई भी सुपरस्टार एक स्पष्ट हार नहीं पसंद करता, चाहे यह उस रैसलर के खिलाफ ही क्यों न हो जो बेहतरीन और गिफ्टेड एथलीट हो। समरस्लैम में रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर के द्वारा क्लीन पिन हुए थे। यही नहीं होना चाहिए था। अफवाहों के मुताबिक इन दोनों का मैच रैसलेमेनिया 34 के मेन इवेंट में होना है, लेकिन क्या कंपनी अपने प्लान को बदलेगी और उससे पहले ही इन दोनों के मैच को कराने का मन बनाएगी? आने वाले हफ्तों में इस बात से पर्दा उठ जाएगा ही। लेखक - आनंद रंगराजन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications