कोई भी सुपरस्टार एक स्पष्ट हार नहीं पसंद करता, चाहे यह उस रैसलर के खिलाफ ही क्यों न हो जो बेहतरीन और गिफ्टेड एथलीट हो। समरस्लैम में रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर के द्वारा क्लीन पिन हुए थे। यही नहीं होना चाहिए था। अफवाहों के मुताबिक इन दोनों का मैच रैसलेमेनिया 34 के मेन इवेंट में होना है, लेकिन क्या कंपनी अपने प्लान को बदलेगी और उससे पहले ही इन दोनों के मैच को कराने का मन बनाएगी? आने वाले हफ्तों में इस बात से पर्दा उठ जाएगा ही। लेखक - आनंद रंगराजन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor