2017 चल रहा हैं और अब रैसलमेनिया के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। रैसलमेनिया के लिए पहला बड़ा स्टेप रॉयल रंबल होने वाला है, इस साल रंबल में 4 बड़े टाइटल डिफ़ेंड होंगे हालांकि बाकी पीपीवी से ज्यादा फैंस का ध्यान इस समय 30 मैन रॉयल रंबल पर है, क्योंकि वो पीपीवी का सबसे बड़ा मैच भी हैं। रॉयल रंबल मैच के विनर को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवा और टैलंटिड सुपरस्टार्स को एक रात में इतनी सफलता मिल गई। यहाँ तक कि एटिट्यूड एरा की शुरुआत भी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के 1998 में रॉयल रम्बल मैच जीतने के साथ हुई थी। एक रैसलर को पुश करने के लिए रंबल मैच सबसे अच्छा तरीका हैं। हालांकि पहले से सफलता पा चुके सुपरस्टार भी रंबल को जीतकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बना सकते हैं। इस साल का रम्बल मैच बहुत मायने में खास है, क्योंकि इस साल काफी बड़े स्टार्स इस मैच में शामिल हैं। इस साल 7 से 8 ऐसे स्टार्स है, जोकि इस साल रंबल मैच जीत सकते है और उनमें से हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके जीतने के चांस ज्यादा हैं।
1- द अंडरटेकर
अंडरटेकर इस समय अपने करियर के अंत में हैं और यह कयास लगाए जा रहे है कि इस साल होने वाला रैसलमेनिया 33 उनके करियर का आखिरी रैसलमेनिया होने वाला हैं। इसी वजह से वो रंबल मैच जीत सकते हैं। वैसे तो अंडरटेकर ने अपने करियर में एक बार रंबल मैच जीता है, तो WWE डैडमैन को इस साल मैच में जीत दिलाकर उन्हें रैसलमेनिया में एक आखिरी बार चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका दें सकती हैं। दूसरी तरफ जॉन सीना WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ भिड़ेंगे और अगर जॉन सीना मैच जीतने में कामयाब हो जाते है, तो हमें रैसलमेनिया में हमें जॉन सीना vs द अंडरटेकर के बीच ड्रीम मैच देखने को मिल सकता हैं। दूसरी संभावना यह हो सकती है कि अंडरटेकर रॉयल रंबल मैच जीत जाते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में यूनिवर्सल चैम्पियन बन जाते है, तो रैसलमेनिया में हमें इन दोनों का मैच भी देखने को मिल सकता हैं। इसी के साथ रंबल मैच से अंडरटेकर और फिन बैलर के बीच एक नॉन टाइटल फिउड की शुरुआत हो सकती हैं और रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच देखने लायक होगा।
2- फिन बैलर
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन
2016 में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को जबरदस्त सिंगल्स पुश मिला और वो अब तक एक ही मैच हारे हैं। हालांकि अब तक वो पिन या फिर सबमिशन से नहीं हारे हैं। न्यू एरा में वो WWE के सबसे बेस्ट बूक्ड हील हैं और वो अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों का अच्छे से जवाब दें रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ की तरफ से उनका प्रदर्शन शानदार था, सैमी जेन के साथ उनके मुक़ाबले भी काफी अच्छे रहे। माइक के साथ भी उन्होंने अबतक काफी अच्छा काम किया है। एक हील के तौर पर वो फैंस की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिल रहा है और वो रंबल मैच जीतकर या तो अंडरटेकर को या फिर यूनिवर्सल चैम्पियन को चैलेंज करना चाहेंगे। रंबल मैच जीतने से वो मेन इवेंट में जगह बना पाएंगे और वो यह डिजर्व भी करते हैं। इसी वजह से स्ट्रोमैन जैसे उभरते हुए स्टार को ही रंबल मैच जीतना चाहिए।