3- ब्रॉन स्ट्रोमैन
2016 में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को जबरदस्त सिंगल्स पुश मिला और वो अब तक एक ही मैच हारे हैं। हालांकि अब तक वो पिन या फिर सबमिशन से नहीं हारे हैं। न्यू एरा में वो WWE के सबसे बेस्ट बूक्ड हील हैं और वो अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों का अच्छे से जवाब दें रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ की तरफ से उनका प्रदर्शन शानदार था, सैमी जेन के साथ उनके मुक़ाबले भी काफी अच्छे रहे। माइक के साथ भी उन्होंने अबतक काफी अच्छा काम किया है। एक हील के तौर पर वो फैंस की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिल रहा है और वो रंबल मैच जीतकर या तो अंडरटेकर को या फिर यूनिवर्सल चैम्पियन को चैलेंज करना चाहेंगे। रंबल मैच जीतने से वो मेन इवेंट में जगह बना पाएंगे और वो यह डिजर्व भी करते हैं। इसी वजह से स्ट्रोमैन जैसे उभरते हुए स्टार को ही रंबल मैच जीतना चाहिए।