रोमन रेंस ने आखिकार ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इस बात की उम्मीद सबको थी और हुआ भी कुछ वैसा ही। लैसनर अब WWE को छोड़कर UFC में जा सकते हैं, जिसका मतलब साफ है कि WWE को रोमन रेंस के लिए नया प्रतिद्वंदी ढूंढ़ना होगा। रॉ में वैसे तो काफी सुुपरस्टार्स हैं, जोकि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं, तो बिना किसी देर के आइए डालते हैं उन 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं:
#फिन बैलर
रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच शानदार तालमेल देखने को मिल चुका है और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। हालांकि इस फिउड में निश्चित ही फैंस रेंस से ज्यादा बैलर को चीयर कर सकते हैं। इसी वजह से WWE जरूर सोचने पर मजबूर हो सकती है।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन
समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बात का एलान किया कि वो लैसनर और रेंस के बीच होने वाले मैच के विनर के खिलाफ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि लैसनर ने उनके ऊपर हमला कर दिया और वो अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए। इस बात को ध्यान में रखना होगा कि स्ट्रोमैन के पास अभी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके कारण WWE अभी के लिए रेंस vs स्ट्रोमैन के मैच को रोक सकती है। हालांकि यह भी हो सकता है कि स्ट्रोमैन इस बात का एलान कर दे कि वो हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करेंगे।
# बॉबी लैश्ले
हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच निश्चित ही देखने को मिल सकता है। लैश्ले को समरस्लैम में कोई भी मैच नहीं मिला, तो उन्हें रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिल सकतान है। लैश्ले और रेंस के बीच अबतक दो मैच हुए हैं और दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-एक मैच जीता है, तो उस मैच का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इसके अलावा लैश्ले के अलावा रॉ में ऐसा कोई सुपरस्टार नजर नहीं आता, जो रेंस को चैलेंज कर सकता है। हालांकि रॉ में साफ हो जाएगा कि रेंस को कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करता है।