समरस्लैम 2018 में द अंडरटेकर को चुनौती दे सकते हैं ये तीन रैसलर्स

2017 WWE SummerSlam

#2 "डीमन किंग" फिन बैलर

Ad
The Demon King
Ad

फिन बैलर WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें हमेशा कम आंका गया है। वो WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन उन्हें कंधे की चोट के चलते अगले ही दिन टाइटल गंवाना पड़ा। चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने अपनी लय खो दी है। उन्हें डीमन के रूप में ज़्यादा सरहाया गया है। लेकिन डीमन किंग आखिरी बार 2017 में TLC PPV में दिखाई दिया था जहां उसने एजे स्टाइल्स को मात दी थी। बैलर का ये रूप उसके बाद से दिखाई नहीं दिया है। अगर डीमन किंग समरस्लैम 2018 में 'द अंडरटेकर' के सामने उतरते हैं तो एक शानदार मैच ज़रूर देखने को मिलेगा।ये एक ब्लॉकबस्टर मैच होगा जिसमे दोनों सुपरस्टार्स अपनी अपनी चालबाज़ियों के साथ आमने-सामने होंगे। मैच से पहले होने वाले प्रोमोज़ भी शानदार होंगे। ये एक ड्रीम मैच से कम नहीं होगा जिसे सालों तक याद रखा जायेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications