#1 जॉन सेना
हाँ, ये सही है की WrestleMania 34 में 'द अंडरटेकर' और जॉन सेना आमने सामने थे और टेकर ने सिर्फ 3 मिनट में सेना को हरा दिया था लेकिन फैंस के लिए ये किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं था। हालांकि किसी फैन ने नहीं सोचा था कि ये इतना छोटा मैच होगा। कोई भी इस मैच से संतुष्ट नहीं था। ऐसे में दोनों सुपरस्टार्स के बीच में एक कांटे का मैच और होना चाहिए। और समरस्लैम 2018 से ज़्यादा बढ़िया मौका इस मैच के लिए हो नहीं सकता। सिर्फ 15 मिनट के मैच को भी जॉन सेना और 'द अंडरटेकर' यादगार बना सकते हैं। इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा की जीत किसकी होगी लेकिन ये मैच फैंस के दिलों में सदा के लिए बस जाएगा। जॉन सेना लगभग एक दशक WWE का चेहरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर 'द अंडरटेकर' एक जीते-जागते लैजेंड हैं। यकीनन, ये WWE का सबसे बड़ा मैच होगा और शायद आखिरी मौका होगा जब दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे।