रोमन रेंस
इसमें कोई शक नहीं है कि जॉन सीना इस मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं, लेकिन अगर कोई और इस मैच में जीत का दावेदार है वह हैं रोमन रेंस। आप चाहें रोमन रेंस को पंसद करें या नफरत करें, वह इस बिजनेस में अब अपनी जगह टॉप पर बनाते जा रहे हैं। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस द्वारा अंडरेटकर को हराने के बाद ऐसी संभावना थी कि रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच फिउड होगी लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर यह कैसे संभव है।
तीन साल पहले 2015 में रॉयल रंबल मैच जीतने वाले रोमन रेंस साल 2017 में रंबल मैच में एलिनिमेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे। ऐसे में साल 2018 में होने वाले रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की रंबल में जीत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor