3 सावधानियां जो Roman Reigns को WWE Bad Blood में अपने मैच के दौरान बरतनी चाहिए 

WWE Bad Blood, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa, Jacob Fatu, Jimmy Uso,
क्या WWE Bad Blood में रोमन रेंस अपनी टीम को दिलाएंगे जीत? (Photo: WWE.com)

Precautions Roman Reigns Should Take: WWE फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) 5 अक्टूबर को होने वाले Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए आखिरकार मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। यह टैग टीम मैच होगा और इस मुकाबले में रोमन के पार्टनर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) होने वाले हैं। वहीं, इन दोनों का सामना सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की खतरनाक जोड़ी से है। यही कारण है रोमन को मुकाबले के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी सावधानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस को WWE Bad Blood में अपने मैच के दौरान बरतनी चाहिए।

3- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को कोडी रोड्स पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए

कोडी रोड्स ने Bad Blood में रोमन रेंस को उनका साथ देने को कहा था। रोमन ने इसके लिए हामी भर दी है और कोडी भी मुकाबले के दौरान उन्हें पूरा सपोर्ट देने का दावा कर चुके हैं। हालांकि, रोड्स WWE में रेंस के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। बता दें, असली ट्राइबल चीफ ने हाल ही में अमेरिकन नाईटमेयर के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने के इरादे जाहिर किए थे।

संभव है कि इस वजह से कोडी रोड्स अभी भी रोमन रेंस को अपना दुश्मन मानते हो। यही कारण है कि Bad Blood में टैग टीम मैच के दौरान कोडी के रोमन को धोखा देकर उनका साथ छोड़ने की संभावना बनी हुई है। इस वजह से रेंस को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।

2- रोमन रेंस को WWE Bad Blood में जेकब फाटू को हल्के में नहीं लेना चाहिए

रोमन रेंस ने 13 सितंबर को SmackDown में वापसी के बाद ब्लडलाइन की स्टील केज के अंदर पिटाई करने के लिए खुद इसका दरवाजा अंदर से बंद किया था। इसके बाद उन्होंने हील सुपरस्टार्स पर जमकर अटैक भी किया था। ऐसा लग रहा है कि रोमन खुद को ब्लडलाइन से ज्यादा ताकतवर मानते हैं।

यही कारण है कि वो Bad Blood में अपने प्रतिद्वंदियों और खासकर जेकब फाटू को हल्के में ले सकते हैं। हालांकि, जेकब अतीत में रेंस की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को Bad Blood में फाटू को हल्के में नहीं लेना चाहिए और यह गलती उनके मैच हारने का कारण बन सकती है।

1- रोमन रेंस को WWE Bad Blood में बैकअप तैयार रखना चाहिए

सोलो सिकोआ Bad Blood में जेकब फाटू के साथ मिलकर रोमन रेंस और कोडी रोड्स को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि सोलो मुकाबले में टामा टोंगा और टांगा लोआ से जमकर दखल कराते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में हील स्टार्स को मैच में बढ़त मिल सकती है और रोमन और कोडी के हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

यही कारण है कि रेंस को इस खतरे को ध्यान में रखते हुए बैकअप तैयार रखना चाहिए। अगर असली ट्राइबल चीफ Bad Blood में बाहरी दखल रोकने के लिए जिमी उसो की वापसी कराते हैं तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा। यह बात तो पक्की है कि जिमी वापसी होने की स्थिति में टामा टोंगा और टांगा लोआ पर अकेले ही भारी पड़ते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now