3 लोकप्रिय सुपरस्टार्स जिन्होंने हमेशा WWE में काम किया और 3 जो WWE में कभी नहीं आए

ब्रे वायट और रोमन रेंस
ब्रे वायट और रोमन रेंस

MJF- WWE में कभी काम नहीं किया

MJF AEW
MJF AEW

फैंस ने शायद MJF उस वीडियो में जरूर देखा होगा जब बैकस्टेज समोआ जो ने MJF को धक्का देकर पीछे धकेल दिया था। यहां तक कि MJF WWE के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद हैं। उस समय MJF एक WWE सुपरस्टार बनने के बेहद करीब आ पहुंचे थे।

WWE का रुख ना करने को लेकर उन्होंने कहा था कि कई रेसलिंग ब्रांड्स उन्हें साइन करना चाहती थीं और थोड़े सोच विचार के बाद उन्होंने AEW का चुनाव करने का निर्णय लिया था।

रोमन रेंस- हमेशा WWE में काम किया

रोमन रेंस
रोमन रेंस

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जॉन सीना के बाद अगर WWE में किसी को सबसे लंबा पुश मिलता रहा है तो वो रोमन रेंस ही हैं। इसी का नतीजा है कि वो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।

साल 2010 में FCW से हुई शुरुआत से लेकर मेन रोस्टर में द शील्ड का हिस्सा बने और उन्हें लगातार 4 रेसलमेनिया शोज को हेडलाइन करने का भी गौरव प्राप्त है। वो फिलहाल चाहे हील टर्न ले चुके हों लेकिन हमेशा से ही WWE से जुड़े रहे हैं।

Quick Links