पिछले हफ्ते का मंडे नाइट रॉ, द शील्ड के लिए अच्छा नहीं रहा। शुरुआत में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और बाद में उन पर बुरी तरह से हमला किया गया। हमले के दौरान सैथ रॉलिन्स के हाथ में चोट भी लगी। यह साफ है कि अब द शील्ड बदला लेने की तैयारी कर रही है और इस काम को अंजाम देने के लिए वे सही मौके की तलाश कर रहे हैं। फैंस, द शील्ड को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वे अपना बदला किस तरह लेते हैं। आइए जानते हैं 3 तरीकों के बारे में जिससे द शील्ड पिछले हफ्ते हुए हमले का बदला ले सकती है।
#3 अपने विरोधी पर घात लगाकर करें हमला
पिछले हफ्ते रॉ के पूरे हील रोस्टर ने द शील्ड पर हमला किया। इस हफ्ते हमें उनमें से कुछ रैसलर्स रॉ में मुकाबला लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। इन मुकाबलों के दौरान द शील्ड को दखल देना चाहिए। तीनों सुपरस्टार्स फैंस की तरफ से अपनी एंट्री ले और अपने विरोधी पर घात लगाकर हमला करें। इससे फैंस काफी ज्यादा खुश भी हो जाएंगे और इन तीनों को अपना बदला भी मिल जाएगा। इससे रॉ की रेटिंग्स भी बढ़ सकती हैं।
#2 निष्पक्ष मुकाबलों की करें मांग
WWE अक्सर अच्छी स्टोरीलाइन पर ज्यादा ध्यान देकर उसे खराब बना देता है। इसे आसानी से सुधारा जा सकता है अगर WWE द शील्ड के मेंबर्स को अलग-अलग मुकाबलों में डालें या फिर एक टैग टीम मुकाबला कराएं। वे स्ट्रोमैन, जिगलर, मैकइंटायर के साथ मिलकर मुकाबला लड़ सकते हैं लेकिन इससे दुश्मनी का मोमेंटम बिगड़ जाएगा। WWE इससे बेहतर काम कर सकती है और सभी को निष्पक्ष मुकाबले दे सकती है।
#1 द शील्ड में कुछ और मेंबर्स को शामिल किया जाए
द शील्ड पर कभी भी इतने सारे सुपरस्टार्स से मिलकर हमला नहीं किया है। चीजों को ठीक करने के लिए द शील्ड कुछ नए मेंबर्स को अपने ग्रुप में शामिल कर सकती है। बॉबी लैश्ले और अपोलो क्रूज जैसे सुपरस्टार्स को इस टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर इन सुपरस्टार्स के करियर को थोड़ा अच्छा बनाना है तो उन्हें द शील्ड में डाल देना चाहिए। इससे उन्हें काफी अच्छा पुश भी मिलेगा और साथ ही साथ वे स्ट्रोमैन, ज़िगलर और मैकइंटायर से अपना बदला भी ले सकते हैं। लेखक-प्रसन्न वैकर; अनुवादक- आरती शर्मा