#2 निष्पक्ष मुकाबलों की करें मांग
WWE अक्सर अच्छी स्टोरीलाइन पर ज्यादा ध्यान देकर उसे खराब बना देता है। इसे आसानी से सुधारा जा सकता है अगर WWE द शील्ड के मेंबर्स को अलग-अलग मुकाबलों में डालें या फिर एक टैग टीम मुकाबला कराएं। वे स्ट्रोमैन, जिगलर, मैकइंटायर के साथ मिलकर मुकाबला लड़ सकते हैं लेकिन इससे दुश्मनी का मोमेंटम बिगड़ जाएगा। WWE इससे बेहतर काम कर सकती है और सभी को निष्पक्ष मुकाबले दे सकती है।
Edited by Staff Editor